•  
  •  
  •  
  •  
 

Gurgaon Digambar Jain Tirth - Bh. 1008 Parshwanath

Sadar Bazar, Gurgaon

 

 

दिल्ली एनसीआर स्थित हरियाणा राज्य के गुड़गांव के सदर बाजार स्थित 23वें तीर्थकर भगवान पाश्र्वनाथ का भव्य मंदिर है, जिसमें भगवान पाश्र्वनाथ की भव्य मनोहारी प्रतिमा विराजमान है। उक्त मंदिर काफी प्राचीन एवं भव्य है। मंदिर का निर्माण सन 1930 में शुरू हुआ था। वहां के स्थानीय जैन समाज के प्रमुख लोगों सहित स्व. श्री जयंती प्रसाद जी सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्वार एवं विस्तार किया गया। मंदिर का पंचकल्याणक महोत्सव भगवान महावीर के 2500वें निर्वाण महोत्सव पर वर्ष 1975 में हुआ था। मांदिर अपनी भव्यता एवं सुप्रसिद्धि के लिए दूर-दूर तक विख्यात है।

मंदिर की खास बात है कि ये ऐसा पहला मंदिर है, जिसकी छत पर मनोहारी शीशे से बनी कलाकृतियां हैं। मंदिर के विस्तारीकरण के संदर्भ में वर्ष 2008 में शमवशरण एवं तलघर का निर्माण कार्य कराया गया। इसके अंर्तगत ‘श्रुतस्कंधज’ की भी स्थापना की गयी, जिसमें चौबीस भव्य एवं मनोहारी रत्नमणि मूर्तियां स्थापित की गयी और वर्ष 2012 में वेदी शुद्धि का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। मंदिर की वेदियों एवं कलाकृतियों पर सोने का कार्य किया गया है। मंदिर में दर्शन करने आने वाले लोगों की सहूलियत देखते हुए इसे वातानुकूलित भी कर दिया गया है। आपसे अनुरोध है कि यदि आप मंदिर के आसपास किसी कार्य से जाएं तो मंदिर जी के दर्शन अवश्य करें।

 

 

-----------------------------------------------------

Address : Jacobpura, Sadar Bazar, Gurgaon, Haryana - 122001, Tel : 9873308663

-----------------------------------------------------

Mail to : Ahimsa Foundation
www.jainsamaj.org
R220519